अमरावतीमुख्य समाचार

जिला कांग्रेस ने किया इर्विन चौक में सत्याग्रह आंदोलन

राहुल गांधी पर कार्रवाई को बताया मोदी सरकार की तानाशाही

* भाजपा व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
अमरावती/दि.28 – कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करने के संदर्भ में मोदी सरकार द्बारा की गई कार्रवाई एक तरह से सरकार की मनमानी व तानाशाही है. इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की अगुवाई में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज स्थानीय इर्विन चौक पर सत्याग्रह आंदोलन किया. साथ ही केंद्र सरकार एवं भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार द्बारा की गई कार्रवाई का तीव्र निषेध भी किया.
कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक यशोमति ठाकुर व बलवंत वानखडे तथा पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप की अगुवाई में आज सुबह 10 बजे इस सत्याग्रह आंदोलन का प्रारंभ हुआ. जिसमें सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण किया गया. जिसके पश्चात सत्याग्रह आंदोलन शुरु करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि, कोर्ट द्बारा 30 दिन का समय दिए जाने के बावजूद मोदी सरकार ने महज 3 घंटे के भीतर संसद सदस्यता रद्द करने का काम किया है. जिससे स्पष्ट हो गया है कि, देश में लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही शुरु हो गई है. इस आंदोलन में सुधाकर भारसाकले, प्रकाश कालबांडे, बालासाहेब हिंगणीकर, हरिभाऊ मोहोड, प्रदीप देशमुख, भैय्यासाहेब मेटकर, संजय वानखडे, दयारामजी काले, संजय लायदे, प्रदीप देशमुख, मुकद्दर खा पठाण, संजय बेलोकार, शिवाजी बंड, गिरीश कराले, दिलीप कालबांडे, श्रीधर काले, नामदेव तनपुरे, मनोज गेडाम, हेमंत येवले, कैलास आवारे, किशोर देशमुख, सतीश पारधी, स्वप्निल देशमुख, राजेंद्र गोरले, सहदेव बेलकर, अनंत साबले, महेंद्रसिंग गैलवार, श्रीकांत झोडपे, सागर व्यास, बाबुराव गावंडे, सुनील गावंडे, राहुल येवले, दीपक सवाई, विदर्भकुमार बोबडे, भूषण कोकाटे, विनोद पवार, नितेश वानखडे, प्रवीण हूड, सुखदेव गोडेकर, अब्दुल नईम, मुकुंद देशमुख, सुधीर पाटेकर, प्रमोद दालू, गजानन काले, अवधूतराव मातकर, अमित गावंडे, श्रीकांत बोन्डे, दत्ता कुंभारकर, सिद्धार्थ बोबडे, बिट्टू मंगरुले, समाधान दातोंडे, निखिल कोकाटे, सपना शिंगणे, प्रशांत देशमुख, विनायक ठाकरे, पंकज देशमुख, सच्चिदानंद बेलसरे, समीर पाटील, राकेश झारखंडे, सोनाजी सावलकर, जाहीर भाई, विनोद जगताप, ऋग्वेद सरोदे, एजाज खान, भैय्यासाहेब वानखडे, किशोर किटूकले, विठ्ठल सरडे, योगेश ईसल, अमोल चिमटे, नितीन खलोकार, पंडित पंडागले, जीएम खान, सरफराज खान, पवन पाचपोर, भागवत खांडे, राजेश काले, राहुल गाठे, गौरव वैद्य, रमेश बोरा, शैलेश निरगुडे आदि सहित जिला ग्रामीण काँग्रेस एवं कांग्रेस की विभिन्न आघाडियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button