अमरावती
सत्यजीतसिंह रघुवंशी की मनपा अधिवक्ता पैनल पर नियुक्ति

अमरावती/दि.4- अमरावती महानगर पालिका के अधिवक्ता पैनल पर श्रीकृष्ण पेठ निवासी एड. सत्यजीतसिंह रघुवंशी की नियुक्ति हुई है. मनपा ने एड. रघुवंशी का 8 वर्ष से ज्यादा का अनुभव दीवानी और फौजदारी में देखते हुए उन्हें पैनल पर नियुक्त किया है. एड. सत्यजीतसिंह रघुवंशी ने अपनी एल.एल.बी की डिग्री मुंबई यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है और उसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन भी एल.एल. एम में पूरा किया है. एडवोकेट रघुवंशी के परिवार और मित्रों ने इस उपलब्धि के लिए उनका हार्दिक अभिनंदन किया है.