अमरावती

शहर में पहुंची सत्यशोधक विदर्भ यात्रा

राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा का जनआंदोलन

* ओबीसी आरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों को बताया दिखावा
अमरावती/दि.10– राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा द्बारा 1 जून से सत्यशोधक विदर्भ यात्रा की शुरुआत नागपुर से की गई. इस विदर्भ यात्रा के पहले चरण में 12 जून तक नागपुर, अमरावती, अकोला व चंद्रपुर में संवाद सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में यह सत्यशोधक विदर्भ यात्रा आज अमरावती में पहुंची. ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा द्बारा राज्य सरकार द्बारा ओबीसी आरक्षण के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है, यह आरोप किया गया.
ओबीसी आरक्षण के लिए प्रयासरत ओबीसी मुक्ति मोर्चा द्बारा सत्यशोधन यात्रा के माध्यम से ओबीसी जनता के सामने आरक्षण को लेकर शुरु प्रयासों की जानकारी दी जा रही हैै. जिसके तहत पंचायतों में आरक्षण की स्थिति पहले क्या थी और आगे क्या रहेंगी, ओबीसी आरक्षण पर कैची चलाने के लिए न्यायालय सरकार व विरोधी पक्ष यह सभी कितने जिम्मेदार है, आदि की जनजागृति की जा रही है. पहले चरण के तहत सभी महानगरपालिका क्षेत्र में संवाद सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. पश्चात 13 से 18 जून तक अन्य जिलों में संवाद परिषदों का आयोजन किया जाएंगा. 20 जून को इस यात्रा का नागपुर में समापन होगा, ऐसी जानकारी पत्रवार्ता में दी गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ति मोर्चा की मुख्य संयोजन नितीन चौधरी, अमरावती अध्यक्ष महेश देशमुख, कार्याध्यक्ष मनीष गणेशपुरे, संयोजक प्रफुल्ल कुकडे, महाराष्ट्र महासचिव असलम खातमी, वर्धा जिलाध्यक्ष तुषार पेंढारकर, रामवादी भस्मे, शेख शमी उल्ला आदि उपस्थित थे.

Back to top button