अमरावतीमनोरंजन

जलमकर दिग्दर्शित ‘सत्यशोधक’ फिल्म कल होंगी प्रदर्शित

दर्यापुर/दि.4– तहसील के तोंगलाबाद के लेखक-दिग्दर्शक के रूप में समुचे महाराष्ट्र में प्रसिद्ध प्रा.नीलेश जलमकर ने दिग्दर्शित की राष्ट्रपिता महात्मा फुले जीवन पर बनी ‘सत्यशोधक’ यह मराठी फिल्म शुक्रवार 5 जनवरी को महाराष्ट्र में सर्वत्र प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म निर्मिती समता फिल्म और अभिता फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा.लि. ने की है. प्रा.जलमकर ने इस फिल्म का लेखन व दिग्दर्शन किया है. तथा प्रवीण तायडे, आप्पा बोराटे, भीमराव पट्टेबहादूर, सुनील शेलके, विशाल वाघूरवाघ यह इस फिल्म के निर्माता है. तथा सह-निर्माता के रूप में राहुल वानखेडे, हर्षा तायडे, प्रतिका बनसोडे, प्रमोद काले, बालासाहेब बांगर ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है.

इस फिल्म में महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले की मुख्य भूमिका सुप्रसिद्ध संगीतकार संदीप कुलकर्णी व राजश्री देशपांडे साकार की है तथा संगीतकार अमितराज ने इस फिल्म को संगीत दिया है. केतिकी केलकर, वैशाली सावंत, विवेक नाईक ने गायन किया है. अपने कार्य और कर्तव्य से उस समय की कुरीतियों पर वार कर समाज परिवर्तन लाने वाले फुले दंपत्ति का जीवन पहली बार भव्य स्वरूप में फिल्म में दिखाई देगा. मूलत: तोंगलाबाद निवासी प्रा.नीलेश जलमकर अकोला में कोचिंग क्लासेस चलाते है. उनके द्वारा बनाई गई ‘सत्यशोधक तिमिरातून… तेजाकडे…!’ यह फिल्म सभी ने दर्यापुर के थिएटर में 5 जनवरी को देखने का आह्वान दर्यापुर अंजनगांव निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंतराव वानखडे ने किया है.

Related Articles

Back to top button