सत्येंद्र अभ्यंकर के सत्याग्रह को अपंग कर्मचारी संगठन का समर्थन
शिक्षक बैंक पर प्रशासक नियुक्ति की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.1- अमरावती जिला शिक्षक सहकारी बैंक में प्रशासक की नियुक्ति न होने के कारण सत्येंद्र अभ्यंकर ने शुक्रवार 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से सत्याग्रह शुरु किया. महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन की जिला शाखा अमरावती के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दीक्षित और संगठन के जिला सचिव किशोर मालोकर ने उनके आंदोलन को समर्थन घोषित किया है.
शिक्षक बैंक के एक साधारण सदस्य सत्येंद्र अभ्यंकर ने 23 नवंबर 2020 को बैंक के संचालक मंडल का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक वहां कोई प्रशासक नियुक्त नहीं किया गया है. सत्याग्रह 29 जनवरी से शुरु किया गया है और सत्याग्रह को 3 दिन बीत चुके है किंतु विभागीय रजिस्टार कार्यालय ने इसकी दखल नहीं ली. वहीं महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठन की अमरावती शाखा ने इसे समर्थन घोषित करते हुए सत्याग्रह की दखल नहीं ली गई थी. आंदोलन को तीव्र करने की चेतावनी दी है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र दीक्षित, जिला सचिव किशोर मालोकार, जिला सहसचिव गौतम विरघाट, तिमय्या तेलंग, जिला कोषाध्यक्ष युवराज थोरात, जिला कार्याध्यक्ष चंद्रकांत मामनकर, जिला प्रसिध्दि नितीन गायकी, रामचंद्र चव्हाण आदि उपस्थित थे.