मोर्शी/ दि.18– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व क्रीडा सोलापुर द्बारा आयोजित 14,17 व 19 वर्ष उम्रगुट के लडके-लडकियों की सेपक टकरा क्रीडा स्पर्धा हाल ही में जय जवान जय किसान मिल्ट्री स्कूल सोलापुर में संपन्न हुई.
इस राज्यस्तरीय स्पर्धा में अमरावती में विजयी स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के 14, 17 उम्रगुट के लडको की दो टीम शामिल हुई थी. इसमें 17 वर्ष के भीतर उम्रगुट की टीम उपविजयी रही तथा 14 वर्ष के उम्रगुट की टीम तृतीय स्थान पर रही.स्पर्धा के बाद हुई चयन जांच में 17 र्वर्ष के उम्रगुट में सौम्य राउत इस खिलाडी का महाराष्ट्र की टीम में चयन हुआ. वह बिहार में पाटणा में होनेवाले राष्ट्रीय स्पर्धा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे.
राज्यस्तर पर उपविजयी रहनेवाली टीम में सौम्य राउत, हर्ष पकडे, पार्थ केचे, अश्विन गायकवाड, प्रणव पंडागडे तथा तृतीय क्रमांक प्राप्त करनेवाले में सागर चौधरी, तेजस बेलखडे, स्वराज टोम्पे, क्रीश सरदार व मधुर कांडलकर आदि खिलाडी सहित टीम प्रशिक्षक अजय हिवसे, संघ व्यवस्थापक अतुल वैद्य का समावेश था.
ये सभी सभी सफल खिलाडी विद्यार्थियों का शाला के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, उपमुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, पर्यवेक्षक उध्दव गिद, मिलिंद ढाकुलकर, शिक्षक प्रतिनिधि अजय हिवसे, विजय तारापुरे, शरद देशमुख, अनिल जावडे सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्त्र कर्मचारी ने उनका अभिनंदन किया.