अमरावतीमुख्य समाचार

दिपाली पर एसटी बस यात्रा थोडी महंगी

5 से 75 रुपए की बढोत्तरी

* शिवनेरी और अश्वमेध में फर्क नहीं
अमरावती/दि.15 – एसटी महामंडल की बसों से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को दिवाली पर 10 प्रतिशत के करीब किराया वृद्धि लागू हो गई हैं. 21 से 31 अक्तूबर दौरान सफर करने वाले लोगाेंं को 5 से 75 रुपए अधिक किराया देना होगा. हालांकि एसटी निगम ने त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधार्थ अधिक फेरियों की भी घोषणा की हैं. जिससे मुसाफिरों को बडी सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि, राज्य परिवहन प्राधिकरण ने एसटी को 30 प्रतिशत तक किराया बढाने की छूट दी थी. इस किराया वृद्धि से शिवनेरी और अश्वमेध सेवा को अलग रखा गया हैं. अर्थात इन बसों की सवारी में किराया अधिक नहीं देना होगा. किंतु शिवशाही, परिवर्तन, हीरकणी, शयन सेवा में 20 अक्तूबर की रात से 31 अक्तूबर की रात 12 बजे तक ज्यादा किराया चुकाना होगा.
* आरक्षण करने वालों को देना होगा फर्क
आरक्षण करा चुके यात्रियों को टिकट दर का अंतर चुकाना होगा. हालांकि एसटी की मासिक व त्रयमासिक, विद्यार्थी पासेस को किराया वृद्धि लागू नहीं रहेगी. ऐसे ही मनचाही जगह पर यात्रा की योजना भी पहले की दर पर की जा सकेगी. वरिष्ठ नागरिकों को 50 प्रतिशत की छूट बराबर मिलेगी. जबकि अमृत ज्येष्ठ अर्थात 75 वर्ष या अधिक आयु के लोगों को एसटी में नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button