अमरावतीमुख्य समाचार

सौरभ मालाणी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

केमिस्ट चुनाव में एकता पैनल की बाजी

* सचिव पद पर एक वोट से फैसला
* 30 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा
* पूरी रात चली मतगणना, प्रदेश संगठन ने भेजी थी 16 लोगों की विशेष टीम
अमरावती/दि.31- दवा व्यापारियों के संगठन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असो. के प्रतिष्ठापूर्ण त्रैवार्षिक चुनाव में एकता तथा केमिस्ट पैनल के बीच रोचक टक्कर देखने मिली. अध्यक्ष पद पर सौरभ मालाणी लगातार दूसरी बार दनदनाते हुए 432 वोट की लीड लेकर विजयी हुए. किन्तु सचिव सहित उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पदों पर रोमांचक भिड़ंत हुई और शहर उपाध्यक्ष, ग्रामीण उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहसचिव पदों पर केमिस्ट पैनल ने विजयश्री प्राप्त की. सबसे टक्कर का चुनाव सचिव पद को लेकर हुआ. जिसमें राजा नानवानी एवं संजय शेलके में इतनी कांटे की टक्कर हुई कि बारंबार काउंटिंग, रिकाउंटिंग करनी पड़ी. अंत में चुनाव अधिकारी राजेश गट्टानी तथा डॉ. राजेंद्र नवाथे ने प्रदेश संगठन से आये प्रमुख निरीक्षक मदन पाटील की उपस्थिति में मात्र एक वोट से राजा नानवानी को विजयी घोषित किया.
उल्लेखनीय है कि जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असो. में दशकों से दो गुट देखे जा रहे हैं. एक गुट का नेतृत्व सुरेश जैन, संतोष कासट, सुनील चिमोटे. नंदकिशोर शिरभाते, राजेंद्र हरकुट, अनंतराव टाले, दिलीप तोटे, दामोदर कालपांडे, विनोद गाडोदिया, कृष्णराव सोनटक्के, अली मूर्तजा कोठावाला, अशरफ भाई करते हैं. दूसरे पैनल के मार्गदर्शकों में रमेश मुरके, अशोक गायगोले, प्रवीण देशमुख, संजय बोबडे, राजा टांक, विजय खंडेलवाल, मो. इलियास शामिल हैं. जिन्होंने केमिस्ट तथा एकता पैनल बना रखे हैं. रविवार 30 जुलाई को हुए चुनाव में 2197 वोटर्स में से 1843 वोटर्स ने मतदान किया.
* रात 9 बजे शुरु हुई मतगणना
संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के आर्ट गैलरी में वोटिंग करवाई गई. तहसीलनिहाय मतदान कक्ष अलग से बनाए गए थे. बारिश और अन्य कारणों से मतदान विलंब से शुरु हुआ और निर्धारित समय से सभी की सहमति से देर तक चला. 1843 वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया. उपरांत रात करीब 9 बजे दोनों पैनल के प्रतिनिधि तथा महाराष्ट्र केमिस्ट संगठन के निरीक्षक मदन पाटील के नेतृत्व में ठेठ कोल्हापुर से आयी सोलह सदस्यों की टीम ने मतगणना प्रारंभ की. पहले ग्रामीण के नतीजे घोषित किए गए. उपरांत कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी की वोटों की गिनती कर एक-एक नतीजा जाहीर किया गया.
* मालाणी की बड़ी विजय
केमिस्ट असो. में बतौर अध्यक्ष जोरदार कामकाज के चलते दवा विक्रेताओं ने एक बार फिर मालाणी में भरोसा बैलेट पेपर से व्यक्त किया. अध्यक्ष सौरभ मालाणी 1128 वोट लेकर विजयी रहे. अब तक सचिव रहे केमिस्ट पैनल के प्रत्याशी प्रमोद भारतीया का अध्यक्ष बनने का प्रयास असफल रहा. मालाणी सचिव पद अपने पैनल को विजयी बनाने में सफल रहे. किन्तु कोषाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष एवं सहसचिव पद पर केमिस्ट पैनल के प्रत्याशी विजयी रहे. नए कोषाध्यक्ष तुषार कासट 1016 वोट लेकर, सहसचिव विवेक कालबांडे 1045 वोट लेकर, संगठन सचिव पद पर एकता पैनल के सागर आंडे सर्वाधिक 1200 वोट लेकर, शहर उपाध्यक्ष अनिल टाले 450 वोट लेकर, ग्रामीण उपाध्यक्ष श्रीकांत राजूरकर 494 वोट लेकर विजयी हुए.
* रातभर चली मतगणना
्चुनाव अधिकारी राजेश गट्टानी तथा राजेंद्र नवाथे के लिए दुरुह कार्य रहा. शहर और ग्रामीण अलग-अलग वोटर लिस्ट रहने और जिले की अलग मतदाता सूची रहने से विभिन्न रंग के बैलेट पेपर रखे गए थे और उनके गट्ठे बनाकर उम्मीदवारों के प्रतिनिधि की सहमति लेकर एक-एक वोट पूरी सावधानी से देखा व गिना गया. जिससे काउंटिंग का रात 9 बजे आरंभ हुआ कार्य 13 घंटे तक चला और सचिव पद के लिए बार-बार हुई रिकाउंटिंग पश्चात सवेरे 10 बजे अंतिम फैसला घोषित किया गया. चुनाव अधिकारी गट्टानी ने बताया कि भले ही कुछ पदों को लेकर बड़ी रस्साकशी रही, मगर दोनों ही पैनल के लोगों ने संपूर्ण सहयोग किया और मतदान के बाद मतगणना भी शांतिपूर्ण रही.

* तीन दशकों में पहली बार
गत तीन दशकों में पहली बार ऐसा हुआ कि अध्यक्ष तथा सचिव पद एक ही पैनल के पास आया. जब चुनाव अधिकारी ने टॉप लाइन्स के संचालक राजा नानवानी को एकमात्र वोट से विजयी करार दिया.

* उड़ाया गुलाल, ढोल-ताशे बजे
सांस्कृतिक भवन की आर्ट गैलरी में अलसुबह से उत्कंठा बढ़ रही थी. आखिर 10 बजे सचिव पद की कश्मकश दूर हुई. एकमात्र वोट से युवा दवा विक्रेता राजा नानवानी को विजयी घोषित करते ही एकता पैनल समर्थकों ने गुलाल उड़ाया. ढोल-ताशे पर जमकर थिरके. मालाणी और नानवानी को कंधे पर उठाकर हर्ष व्यक्त किया. श्रीमती मालाणी और श्रीमती नानवाणी भी मौजूद थी.

केमिस्ट असो. की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और उन्हें मिले वोट
अध्यक्ष- सौरभ  मालाणी-1128
उपाध्यक्ष- जिला- मनोज डफले-1065
उपाध्यक्ष-शहर-अनिल टाले-450
उपाध्यक्ष-ग्रामीण-श्रीकांत राजूरकर-494
सचिव-राजा नानवानी- 886
कोषाध्यक्ष- तुषार कासट-1013
सहसचिव-विवेक कालबांडे-1045
संगठन सचिव-सागर आंडे-1200
कार्यकारिणी सदस्य
भातकुली-प्रकाश बनारसे
चांदूर रेल्वे- महेश भूत
दर्यापुर-सचिन शिरभाते
मोर्शी- गणेश गावंडे
नांदगांव खंडेश्वर- धर्मराज परलीकर
वरुड- मनोज गुल्हाने
* कार्यकारिणी सदस्य शहर
अंशुल अग्रवाल- 532
दीपक नत्थानी- 528
विजय खत्री- 526
रवि तोेटे- 490
कौशल सारडा-477
गोविंदा केला-472
तनवीर पटेल-466
निखिल देशमुख- 464
सौ. अरुणा संजय चौधरी-462
* निर्विरोध निर्वाचित
्अचलपुर- बजरंग खंडेलवाल
परतवाड़ा-ललित राठी
चांदूर बाजार-सुरेश भेले
धामणगांव रेल्वे- पवन भूरिया
तिवसा- रणजीत मोझरीकर

अंशुल अग्रवाल को सर्वाधिक वोट
कार्यकारिणी सदस्यों में 9 स्थानों के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें चंदा एजंसी के संचालक अंशुल धीरेंद्रकुमार अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 532 वोट प्राप्त कर कार्यकारिणी में स्थान पाया. ऐसे ही चौधरी मेडिकल्स की संचालिका सौ. अरुणा चौधरी एकमात्र महिला प्रत्याशी थी और उन्होंने 462 मत प्राप्त कर कार्यकारिणी में जगह हासिल की. वे कदाचित पहली महिला कार्यकारिणी सदस्य बनी हैं. वे केमिस्ट पैनल से मैदान में थी.

Related Articles

Back to top button