अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जेईई मेन में सौरांश को 99.96 परसेंटाइल

महर्षि पब्लिक स्कूल के छात्रों की शानदार सफलता

अमरावती/दि.12-महर्षि पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेईई मेन में शानदार सफलता प्राप्त की है. जेईई मेन 2025 के नतीजे आज घोषित हुए. जिसमें महर्षि पब्लिक स्कूल अमरावती के 10 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर फिर एकबार सफलता की परंपरा उजागर की है. जेईई मेन में सौरांश गोयनका ने 99.96 परसेंटाइल लिया है. तथा अर्जुन देशमुख 99.94, रिया भेले 98.48, स्वरा ढोक 96, भावेश चौबे 95.97, हर्ष बाबरेकर 95.58, लक्ष अग्रवाल 96.01, संभव तातेड 95.06, नीरज पिंपले 91.91, प्रीति साधवानी ने 90.02 परसेंटाइल लिया है. छात्रों की सफलता पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. संस्था के व्यवस्थापक प्रशांत राठी, सचिव स्वाति राठी और शिक्षकों ने सभी छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के संचालक, शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है.

Back to top button