अमरावतीमुख्य समाचार

7 को भुगूर हेतु प्रस्थान करेंगे सावरकर प्रेमी

अमरावती से 545 किमी की बाइक यात्रा

अमरावती/दि.29- स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के प्रेमी युवा आगामी 7 जनवरी को अमरावती से बाइक पर उनकी जन्मस्थली भुगूर (नाशिक) हेतु रवाना होंगे. इस यात्रा में दो दर्जन से अधिक युवकों के सहभागी होने की संभावना आयोजक पूर्व नगरसेवक अजय सारसकर ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त की. उन्होंने बताया कि अभिवादन यात्रा 7 जनवरी को सवेरे 11 बजे श्याम चौक स्थित वीर सावरकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रवाना होगी. सावरकर प्रेमी अमरावती ने सभी लोगों से इस मौके पर उपस्थिति का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि अमरावती से भुगूर का फासला अंदाजन 545 किमी है. यहां से प्रस्थान पश्चात बाइक सवार पहला पड़ाव खामगांव, दूसरा पड़ाव जलगांव में करने का इरादा रखते हैं. आयोजन को सफल सार्थक करने सावरकर प्रेमी जुटे हैं. वीर सावरकर ने स्वाधीनता आंदोलन में काला पानी की सजा भुगती थी. ऐसे ही स्वाधीनता के बाद वे समर्पित समाज सुधारक के रुप में भी जाने जाते हैं. महान क्रांतिकारी के साथ ही दृढ़ निश्चयी राजनेता एवं ओजस्वी वक्ता के रुप में उनकी पहचान है.

 

Related Articles

Back to top button