स्वातंत्र्यवीर नहीं, समाज के कलंक थे सावरकर
पूर्व कांग्रेस विधायक जगताप का सनसनीखेज बयान
अमरावती/दि.29 – कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी द्बारा स्वातंत्र्यवीर कहे जाते विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिये गये बयान के बाद राज्य में जमकर आरोप-प्रत्यारोप वाली राजनीति हो रही है. वहीं अब चांदूर रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जगताप ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि, सावरकर कोई स्वातंत्र्यवीर नहीं थे, बल्कि समाज के लिए कलंक थे. इस बारे में सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी.जी. कोलसे पाटील ने अपने वीडियो में विस्तार के साथ बताया है. ेऐसे में जिन लोगों को सावरकर आज भी स्वातंत्र्यवीर लगते है. उन्होंने कोलसे पाटील का मानहानी का दावा करना चाहिए.
पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने अपना यह बयान सांसद राहुल गांधी के उस वक्तव्य का समर्थन करते हुए दिया है. जिसमें सांसद राहुल गांधी ने सावरकर को माफीवीर निरुपित किया था. पूर्व विधायक जगताप द्बारा दिये गये इस बयान के चलते अमरावती जिले सहित समूचे राज्य में राजनीतिक सनसनी मच गई है और भाजपा ने इस बयान के लिए पूर्व विधायक जगताप का निषेध करते हुए आज चांदूर रेल्वे स्थित उनके निवासस्थान के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं आगे चलकर भी यह विवाद और अधिक तुल पकड सकता है तथा इसे लेकर जिले में भाजपा व कांग्रेस आमने सामने आ सकते है. ऐसे स्पष्ट आसार दिखाई दे रहे है.