अमरावतीमहाराष्ट्र

वलगांव में शुक्रवार को ‘संविधान बचाव-महाराष्ट्र बचाव’ सभा

प्रा.श्याम मानव रहेंगे उपस्थित

* विधायक ठाकुर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.29-भारतीय लोकतंत्र का और देश का मूल आधार रहने वाले संविधान बदल की भाषा कुछ दलों ने शुरु की है. हालांकि, देश को एकजुट रखकर प्रगति की दिशा पर ले जाने वाले और सभी को समानता की सीख देने वाले संविधान का जतन होना ही चाहिए. इसके लिए अमरावती जिले के वलगांव में संविधान बचाव महाराष्ट्र बचाव इस विषय पर जन सभा आयोजित की है, यह जानकारी विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने दी. देश के समक्ष बडे संकट खडे हो गए है. आनेवाली पीढी का भविष्य अंधकारमय हो गया है. देश के साथ-साथ राज्य की स्थिति भी बिगडती जा रही है. महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की बिगडती स्थिति पर अपने प्रखर विचार रखने के लिए अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिती के संस्थापक अध्यक्ष प्राध्यापक श्याम मानव की जाहीर सभा का आयोजन वलगांव के सावता चौक में शुक्रवार 30 अगस्त को किया है. देश को संविधान की जरूरत व आनेवाले समय में भी संविधान का जतन करने के लिए चलाये जाने वाले अभियान के बारे में व्याख्यान के माध्यम से वे अपने विचार रखेंगे. इस सभा में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजक अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिती शाखा अमरावती, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचार मंच, वैराग्यमूर्ती गाडगेबाबा विचार मंच, संविधान जागर मंच,भारतीय लोकशाही अभियान पुरोगामी, परिवर्तनवादी, समविचारी,व्यक्ती संस्था, संघटना अभियान और राजनीतिक दलों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है.

Related Articles

Back to top button