अमरावती

2 को संविधान बचाओ यात्रा

आनंदराज आंबेडकर करेंगे नेतृत्व

* रिपब्लिकन सेना का आयोजन
अमरावती/दि.28– रिपब्लिकन सेना ने सरसेनानी आनंदराज आंबेडकर के नेतृत्व में आगामी 2 नवंबर गुरुवार को सुबह 9 बजे बडनेरा से संविधान बचाओ यात्रा निकालने का ऐलान किया. आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में विनायक दुधे, सतीश सियाले और अन्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विविध गांवों और नगरों से होते हुए कार रैली शाम को दर्यापुर पहुंचेगी. जहां आंबेडकर पार्क में शाम 5 बजे आनंदराज आंबेडकर जनसभा को संबोधित करेंगे. उपरांत शाम 7 बजे रैली दारापुर में पूर्व राज्यपाल दादासाहब उर्फ रा.सू. गवई के समाधीस्थल पर अभिवादन करने पहुंचेगी. यह यात्रा बडनेरा से अमरावती, नांदगांव पेठ, माहुली जहांगीर, बोराला, लेहगांव, रिद्धपुर, चांदूर बाजार, परतवाडा, पथ्रोट, अंजनगांव सुर्जी होते हुए दर्यापुर और वहां से दारापुर जाएगी. रैली में जिलाध्यक्ष अनिल बर्डे, काकासाहब खंबालकर, रमेश रामटेके, एड. पी. एस. खडसे, डॉ. गोपीचंद मेश्राम, श्रीपती ढोले, विनायक दुधे, सतीश सियाले, धर्मेंद्र आठवले, शैलेश गवई, धनराज शेंडे, प्रवीण सरोदे, अनिल कडू, वैशाली काले, गोपाल ढेकेकर, आम्रपाली वरघट, सचिन तेलमोरे, शेख गफुर, साहबराव मेश्राम, किशोर पानेकर और अन्य अनेक की उपस्थित रहेगी. दर्यापुर में सभा से पहले प्रदेश के प्रसिद्ध गायक मनोज राजा गोसावी का भीमगीतों का कार्यक्रम होगा.

Back to top button