महिला दिन पर बेटी बचाओ व सुरक्षित बचपन का दिया संदेश
हव्याप्र मंडल चाईल्ड लाईन,बालविकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालय का आयोजन
अमरावती/दि.9– महिलाओं को स्वयं के हक के लिए दिए गए अधिकार के स्मरणार्थ 8 मार्च यह विश्व महिला दिन के रुप में मनाया जाता है. 28 फरवरी को न्यूयॉर्क में पहला महिला दिन मनाया गया, वहीं सन 1910 क अंतर्राष्ट्रीय महिल परिषद में दी गई सूचना के अनुसार 8 मार्च यह दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिन के रुप में निश्चित किया गया. जिसके तहत श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की चाईल्ड लाईन व बालविकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालय पुरानी अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिन मनाया गया.
कार्यक्रम में बालगट की बच्चों ने स्त्री भ्रूण हत्या, बालविवाह विषय पर नाटक प्रस्तुत कर बेटी बचाओ व सुरक्षित बालपन का संदेश दिया. पश्चात अंगणवाड़ी सेविका,मदतनीस व चाईल्ड लाईन महिला सदस्यों का शाल,श्रीफल व पुरस्कार देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव माधुरी चेंडके, चाईल्ड लाईन के संचालक प्रा.डॉ. नितीन काले, उपसंचालक प्रा. प्रशांत घुलाक्षे ने मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर जिला बालविकास प्रकल्प अतुल भडांगे, जिला महिला व बालविकास अधिकारी उमेश टेकाडे, महिला सेल प्रमुख कान्हूपात्रा बंसा,जिला बालसंरक्षण कक्ष की सीमा भाकरे,आकाश बरवत,अंगणवाड़ी सेविका,मदतनीस व बालगट के बच्चे उपस्थित थे. कार्यक्रम का नियोजन अंगणवाड़ी सुपरवाइजर किरण सोलंके, सविता कंकाले, संगीता काले, अर्चना जावरे, सुलोचना मोरे, प्रेमीला भरणे, वैशाली चोरे, नितु खंडारे व चाईल्ड लाईन के अमित कपूर, समुपदेशक सपना गजभिये, टीम मेंबर मीरा राजगुरे, पंकज शिनगारे, सरिता राऊत, अजय देशमुख, शंकर वाघमारे, ऋषभ मुंदे, गोकुल द्वारा किया गया. संचालन गौरी व प्रीती पांडे ने किया.