अमरावती

मुझे मेरे पडोसी से बचाओं

बार-बार झूठी शिकायत दर्ज की जा रही

* वर्षराज पांडे ने मानवाधिकार अध्यक्ष से की शिकायत
अमरावती/ दि. 3-पडोसी किशोर पांडे ने सार्वजनिक नाली पर स्लैब डालकर पानी के रास्ते में बाधा निर्माण की. इसकी शिकायत केडियानगर निवासी वर्षराज पांडे ने दी थी. इस बात पर पडोसी किसी न किसी बहाने झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत देकर वर्षराज पांडे को प्रताडित कर रहे है. इस पर न्याय पाने के लिए उन्होंने राज्य मानवाधिकार के अध्यक्ष आशा मिरगे से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई.
वर्षराज पांडे ने दी शिकायत में बताया कि लोगों के स्वास्थ्य को खतरा न हो. स्वच्छता की समस्या निर्माण न हो इस दृष्टि से किशोर पांडे द्बारा सार्वजनिक नाली पर 30 फीट का स्लैब डालकर नाली चोकअप हुई थी. इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय में दी थी. तब से किशोर पांडे ने वर्षराज पांडे उनकी पत्नी काजल, मां शांताबाई के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में झूठी शिकायत दी. कोई न कोई कारण को लेकर झूठी शिकायत देते हुए प्रताडित करना शुरू किया है. इस बात से तंग आ गए है. कई बार न्याय की गुहार लगाई गई. मगर अब तक न्याय नहीं मिला. इस वजह से मुंबई मंत्रालय में आत्मदहन करने के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं रहा. मानवाधिकार खतरे में आ गया है. इस वजह से न्याय दिलाया जाए, ऐसी मांग को लेकर वर्षराज पांडे ने राज्य मानवाधिकार कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई.

 

Related Articles

Back to top button