धामणगांव रेलवे – दि. अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में हो रहे करोडो रुपए के भ्रष्टाचार की जानकारी मिलते ही जिले में सर्वप्रथम किसानों के करोडो रुपयों की लूट को रोकने के लिए चांदूर रेलवे के विधायक प्रताप अडसड ने सत्ताधारियों की सर्वोच्च न्यायालय, नाबार्ड व सहकार आयुक्त ने नियमों का उल्लघंन कर सॉफ्टवेयर की जो निविदा निकाली थी. जिसके विरोध में सहकार आयुक्त व निबंधक सहकारी संस्था महाराष्ट्र राज्य पुणे को ९ जुलाई को शिकायत की थी.
विधायक अडसड द्वारा की गई शिकायत पर सहकार आयुक्त ने तुरंत दखल ली और निविदा को स्थगन आदेश देने की सूृचना विभागीय सहनिबंधक को दी. जिसमें विभागीय सहनिबंधक सहकारी संस्था अमरावती ने १३ जुलाई को पत्र लिखकर निविदा स्थगित करने की जानकारी बैंक को दी. विधायक प्रताप अडसड ने इस संदर्भ में सहकार आयुक्त व सहकारी संस्था महाराष्ट्र राज्य पुणे को १० जून २०२० कोविड-१९ महामारी की पाश्र्वभूमि पर खर्चो में कटौती करने का भी पत्र देकर अवगत करवाया था. विधायक अडसड के प्रयत्नों से किसानों के लाखों रुपए बचे है. जिसमें किसानों ने उन्हें दुआ दी विधायक अडसड के प्रयासों से यह सब संभव हो पाया है.