* भव्य श्याम भजन संध्या, सैकडों की उपस्थिति
अमरावती/दि.26- नमूना गली नंबर 2 में आयोजित श्री श्याम भजन संध्या में गत रात शहर के युवा जस गायक जय जोशी और सुमित बावरा अर्थात सुमित श्रीवास, स्वर मीरा स्वरश्री जी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति कर सैकडों भाविकोें को झूमने, थिरकने पर विवश कर दिया. लोग भक्तिरस में डूब गए. इस अंदाज में भगवान बालाजी से लेकर रामदेव बाबा, श्याम बाबा के प्रसिद्ध भजन सुनाए गए. महिला भाविक भी भक्तिरंग में सराबोर हो गई थी. उल्लेखनीय है कि यह भजन संध्या श्री बालाजी भगवान उत्सव अंतर्गत आयोजित की गई. आज भगवान बालाजी की भव्य शोभायात्रा शिव बजरंग मंदिर से आयोजित है.
सुंदर श्याम दरबार सजाया गया था. सावन माह होने से श्याम बाबा को झूले पर विराजमान किया गया था. उन्हें झूला झूलाने भाविकों की भीड उमडी. ऐसे ही भक्ति रंग तब और गहरा हो गया जब ‘लाज बचालो हमारी व्यंकटरमणा गोविंदा…, श्याम पे भरोसा है तो काहे घबराते हो…, सावन का महीना रिमझिम बरसे पानी, खाटू से चलकर आया शीश का दानी…, कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आनो हे…, बोलती है मूर्ति बुलाकर देख ले…’ और अन्य प्रसिद्ध भजन तीनों जस गायकों ने प्रस्तुत किए. श्याम दरबार सजाने वाले विजय जोशी ने थिरककर सभी का आनंद और बढा दिया. भक्त उनके साथ थिरकने, झूमने लगे. सर्वश्री नरेश अंबारे, कलावती अंबारे, विजय अंबारे, कल्पना अंबारे, नितिन अंबारे, सारिका अंबारे, संजय अंबारे, कविता अंबारे, पप्पू अंबारे, मेघा अंबारे, जुबली, वैष्णवी, मनस्वी, निशा, ओम, नेत्रा, फाल्गुनी, खुशी, प्रकाश परलीकर, कविता परलीकर, यश परलीकर, मनीष लंके, सीमा लंके, भरडे परिवार, पंकज, धीरज, भूषण, संदीप, प्रफुल, अभिषेक, बबलू आर्यान, सूरज, किशोर, शंकरराव, मंगेश, मनीष, कृष्णा, अभिजीत, बालाजी प्रिंटर्स के सभी कर्मचारी एवं समस्त नमूनावासी उपस्थित थे.