![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/women-torture-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/ दि.25– लॉकडाउन के कारण तेरे पिता का खर्च बच गया, इसके कारण अब 3 लाख रुपए लेकर आ, अन्यथा अब तु देख, ऐसी धमकी पत्नी को दी गई. इस मामले में 26 वर्षीय विवाहिता की शिकायत पर वरुड पुलिस ने पति, देवर, ससुर व सास के खिलाफ दफा 498 अ, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया.
विगत 30 मई 2021 से ससुर रामकृष्ण अलोणे व सास बहु के साथ विवाद करने लगे. उसने यह बात पति संदीप अलोणे को बताई. उसने भी माता-पिता का पक्ष लिया. लॉकडाउन में पहले ही कम रुपए में विवाह निपटाया. इसके कारण विवाह में लगने वाले 3 लाख रुपए अब तेरे पिता से लेकर आ. जब पत्नी ने मना किया तो, उसकी जमकर पीटाई की गई. 11 दिसंबर को ससुराल वालों से परेशान होकर मायके लौटी. इसके बाद दी शिकायत के आधार पर नरखेड निवासी ससुराल के सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.