अमरावतीमुख्य समाचार

मां को बचाने गए युवक पर चाकू से हमला

हाजरा नगर परिसर की घटना

अमरावती/ दि.14– नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के हाजरा नगर में एक सप्ताह पूर्व ही किराये के मकान में रहने आये युवक की मां के साथ परिसर के किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था. बीच बचाव करने गए युवक मुज्जमिल बेग पर आरोपी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल घायल पर जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
मुज्जमिल बेग अफसर बेग (हाजरा नगर) यह चाकू से किये गए हमले में गंभीर रुप से घायल हुए युवक का नाम है. जानकारी के अनुसार मुज्जमिल बेग एक सप्ताहपूर्व हाजरा नगर में किराये के मकान में रहने आया. कल रात मुज्जमिल का किसी बात को लेकर परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी आज सुबह मुज्जमिल के घर में घुसा और मुज्जमिल की मां को दो चाटे रसिद कर दिया. यह देखकर मुज्जमिल बीच बचाव करने गया. परंतु आरोपी ने मुज्जमिल पर चाकू से कातिलाना हमला कर घायल कर दिया. घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. घायल मुज्जमिल के बयान पर पुलिस ने आगे तहकीकात शुरु कर दी है.

Back to top button