अमरावतीमुख्य समाचार

नागरी शहर सुरक्षा कृति समिति का मंदिर बचाओ आंदोलन

नवाथे चौक के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में की महाआरती

अमरावती/ दि. 14- नवाथे प्लॉट में मनपा की तरफ से मल्टीप्लेक्स के निर्माण के प्रयास जारी है. लेकिन स्थानीय नागरिको का इसको लेकर विरोध है. यहां के ऐतिहासिक मंदिर को हटाने की साजिश भी मनपा की हैं. इस कारण मंदिर बचाओ आंदोलन के तहत नागरिक शहर सुरक्षा कृति समिति की तरफ से आज ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में महाआरती की गई.
जानकारी के मुताबिक नवाथे चौक परिसर में मनपा की तरफ से मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. जहां निर्माण किया जानेवाला है उस जगह का बाजार मूल्य 120 करोड रूपए के करीब है. लेकिन मनपा प्रशासन द्बारा अपने अधिकार का दुरूपयोग कर इस जगह की अपसेट प्राइज 12 करोड रूपए रखी गई है. इस कारण शहर के कुछ राजनीतिक नेता और मनपा अधिकारियों की मिलीभगत से करोडों के भ्रष्टाचार की साजिश रची जा रही है, ऐसा आरोप नागरिक शहर कृति समिति की तरफ से किया गया है. स्थानीय नागरिको ने इस मल्टीप्लेेक्स के निर्माण का विरोध किया है. साथ ही इस मल्टीप्लेक्स की जगह पर दो ऐतिहासिक हनुमानजी और शीतला माता के मंदिर है. इन मंदिरों में हर दिन हजारों भक्तों की भीड रहती है. लेकिन मनपा प्रशासन यह दोनों मंदिर तोडने के प्रयास में है. इस कारण मंदिर बचाओ आंदोलन के तहत आज नागरिक शहर सुरक्षा समिति की तरफ से हनुमान मंदिर में महाआरती की गई. इस महाआरती में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, नितीन मोहोड, पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, प्रवीण डांगे, पूर्व उपमहापौर रामा सोलंके, प्रहार के शहराध्यक्ष बंटी रामटेके, समीर जवंजाल, पूर्व उपमहापौर डॉ. राजेन्द्र तायडे, गजेन्द्र तिडके, राहुल माटोडे, सुनील राउत, रोशन देशमुख, प्रवीण आष्टोनकर, श्रीकृष्ण हिंगणकर, मनीष देशमुख, महेन्द्र गुल्हाने, संजय मदनेकर, जीतू शर्मा, मनोज पाठक, विजय थोरात, बालासाहेब मदनकर, विक्की थेटे, योगेश जोशी, हृदय यादव, देवराव सावरकर, योगेश चिंचोलकर, सोनू पाठक, सुधीर मोहोड, प्रशांत तिडके, अजय गहेरवाल, मनोज तायडे, देवराव सावरकर, मुन्ना मिश्रा, दिनेश नवाथे, रोशन कडू, मुन्ना ठाकुर, किशोर डोले, संदीप पोची, शैलेश चव्हाण, अनिल काले, इंद्रजीत नागदिवे, आकाश सोनटक्के, मंगेश मोहोड, केशवराव वैराले, स्वप्निल अलसपुरे, मंगेश गावंडे, नितीन आजनकर, मुन्ना वाटकर, दिनेश गोसावी, नंदु बंठी, अनिल देशमुख, राजेश पांडे, राजेन्द्र नवाथे, अजय लहाणे, गणेशभाउ आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button