अमरावतीमुख्य समाचार

कत्ल के लिए ले जाये जा रहे 11 गौवंश को बचाया

दो आरोपी गिरफ्तार, 5.10 लाख का माल बरामद

* दर्यापुर रेलवे गेट बनोसा में पुलिस की कार्रवाई
दर्यापुर/ दि.24 – अकोला की ओर दर्यापुर मार्ग से गौवंश की कत्ल के लिए तस्करी की जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने रेलवे गेट के पास बनोसा परिसर में नाकाबंदी की. अमरावती की ओर तेजी से जा रहे पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली, तो उसमें 11 मवेशी बुरी तरह ठुसे हुए दिखाई दिये. इसमें इस मामले में आरोपी शेख जावेद व मोहम्मद अजहर कुरैशी को गिरफ्तार कर मवेशियों को आजाद कराते हुए 5 लाख 10 हजार रुपए का माल बरामद किया.
शेख जावेद शेख बब्बू (30, शरद पवार कॉलोनी, वलगांव) व मोहम्मद अजहर जब्बार कुरैशी (25, तारखेडा, पठान चौक, खोलापुरी गेट, अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए दोनों गौवंश तस्करों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र से तडके 4.30 बजे वलगांव से अकोला की ओर दर्यापुर मार्ग होते हुए गाय व बैल कत्ल के लिए ले जाये जा रहे है, ऐसी गुप्त जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस ने रेलवे गेट के पास बनोसा-दर्यापुर में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान सुबह 6 बजे नीले रंग का बगैर नंबर का लोडिंग पिकअप वाहन अमरावती की ओर से तेजी के साथ आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने हाथ का इशारा कर वाहन रोकने का कहा, परंतु वाहन चालक ने पुलिस को देखकर वाहन रोकने की बजाय तेजी से वाहन चलाते हुए भागने का प्रयास किया. ऐसे में सडक किनारे खडे टिप्पर को आरोपियों का वाहन टकराया गया. पुलिस ने तत्काल आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर वाहन की तलाशी ली. पिकअप वाहन में 9 बैल, 2 गाय ऐसे 11 गौवंश बुरी तरह से ठुसे हुए मिले. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो वाहन चालक ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 5 लाख 10 हजार रुपए कीमत का माल बरामद कर गौवंश को जीवनदान दिया. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे थानेदार संतोष ताले, सहायक पुलिस निरीक्षक किरण औवटे, हेडकाँस्टेबल प्रदीप धोंडे, राजु कंकाले, सिध्दार्थ आठवले, सूर्यकांत कांदे, महेंद्र पाथरे, गजानन पुनसे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button