धामणगांव रेलवे-/ दि. २४ धामणगाव सेे अंजनसिंगी रोड मार्ग पर दाभाडा फाटे के पास बुचडखाना ले जा रहे ६ गौवंश को पुलिस ने छुडाया. बुधवार की रात डेढ़ बजे के करीब गौवंश की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दत्तापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार मंगरूल दस्तगीर टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी के दौरान एक वाहन पर संदेह होने पर पुलिस ने हाथ दिखाकर वाहन को रोका. लेकिन वाहनचालक भाग निकले. पुलिस ने उनका पीछा करते हुए अंजनसिंगी रोड पर दाभाडा फाटे के पास वाहन को रोका. इस दौरान पिकअप वैन की जांच करने पर उसमें गौवंश प्रजाति के ६ बैल निर्दयता से ठूंसकर रखा था. पुलिस ने इन गौवंश को छुडाया. और जुनेद खान मजीद खान व नाशिक खान जमीर खान, नांदगाव खंडेश्वर इन दो आरोपियों के खिलाफ अप क्रमांक ६६२/२२ कलम_५अ(१), ५ ब,९ , ९ अ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम सहकलम_१११ (१)(डी), प्रतिबंधक अधिनियम_ सहकलम २३९,१७७_के तहत अपराध दर्ज किया. इस घटना से पूर्व धामणगांव तहसील में तथा जिले में बडे पैमाने पर अवैध गौवंश तस्करी होने से गौसेवा संगठन ने जिलाध्यक्ष हितेश गोरिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया था. थानेदार श्याम वानखडे ने अपनी टीम को सतर्क रहने से आदेश दिए थे. इस प्रकरण में थानेदार श्याम वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई रवींद्र बारड, सागर कदम,अरुण पवार आगे की जांच कर रहे है.