अमरावती

बिल्ली के बच्चे की बचाई जान

प्रहार सर्पमित्र व वन्यजीव संगठन के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना ने दिखाई तत्परता

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – प्रहार सर्प मित्र व वन्यजीव संगठन हमेशा से ही वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर काम करता है. सापों को जीवनदान देने के साथ ही यह संगठन अन्य प्राणियों को भी देखरेख करता है. बुधवार को इस वन्यजीव संगठन ने बिल्ली के बीमार बच्चे की जान बचाने का काम किया है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन्यजीव संगठन के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना को एक फोन आया की एक बिल्ली का बच्चा मरणासन्न अवस्था में पडा हुआ है. बच्चे ने अपनी मां के विरह में खाना-पीना भी छोड दिया है बिल्ली के बच्चे की हालत खराब हो गई है. जिसके बाद बडनेरा की महिला ग्रुप की सदस्य दमानी ने बिल्ली के बच्चे की जिम्मेदारी वन्यजीव संगठन से उठाने की बात कही. जिसके बाद हिरास्वामी अन्ना ने सर्प मित्र शुभम वासनिक को भेजकर बिल्ली के बच्चे को संगठन के पास लाया और उसकी देखरेख करनी शुरु की है. आज यह बिल्ली का बच्चा वन्यजीव संगठन की देखरेख में है.

Back to top button