अमरावती/९-मनपा को पशु वैद्यकीय विभाग ने आज सुबह ८ बजे कॉल आते ही, हरकत में आकर कृष्णार्पण कॉलनी हनुमान मंदिर के पास नाली में फंसे और रातभर से तडप रहे सांड को काफी मशक्कत से बचाया. यह कार्यवाही पशुधन वैद्यकीय अधिकारी डॉ.सचिन बोंद्रे की देखरेख मे स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज कल्याणकर और साथीयों ने की.
जानकारी अनुसार उपरोक्त कॉलनी के हनुमान मंदिर के नाली के कल देर रात अंधेरे के कारण एक सांड जा गिरा. जिसकी सूचना सवेरे मनपा को किसी ने दी. स्वास्थ्य निरीक्षक कल्याणकर मूक जानवर की जान बचाने दौड पडे. उनके साथ विलास लोखंडे, बजरंग लोखंडे, तौकीर, प्रफुल्ल लोखंडे आदि थे. मौके पर देखा तो संकरी नाली में सांड फंसा था. उसे तीन चार रस्से बांधकर बडी मुश्किल बाहर निकाला गया. सुबह ९.३० बजे सांड को निकालने में मनपा के दल को सफलता मिली. इससे पहले भी नाले में फंसे गाय और सांड मनपा का यह दल सुरक्षित निकाल चुका है.