अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध रुप से ले जा रहे गौवंश को बचाया

29 गौवंश में से दो की मौत

* तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि.11 – जिले में गौवंश तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके गौवंश तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी क्रम में बुधवार को तलेगांव दशासर पुलिस ने देवगांव से तलेगांव रोड पर नाकाबंदी कर गोैवंश को भरकर ले जा रहे ट्रक को पकडा. जिसमें 29 गौवंश ठुसठुसकर रखे गए थे. पुलिस ने गौवंश को ट्रक से बाहर निकाला. जिनमें से 2 गौवंश मृतावस्था में पाये गए.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर पुलिस को खबर मिली थी कि क्षेत्र से गौवंश की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने देवगांव से तलेगांव रोड पर चांडक जिनिंग के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय सामने से आ रहे ट्रक नंबर एमपी 28/एच 1255 को रोककर तलाशी ली गई. ट्रक में 29 गौवंश को निर्दयता से बांधकर ठुसठुसकर ले जाया जा रहा था. गौवंश संदर्भ में दस्तावेज मांगने पर ट्रक चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने नागपुर के कामठी निवासी ट्रक चालक मो.साबीर शेख मो.कासीम को हिरासत में लिया. वहीं ट्रक व गौवंश सहित 18 लाख रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन. अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार अजय आकरे, एपीआई बिरांजे, एएसआई रेखाते, हेडकाँस्टेबल संजय भोपले, संतोष सांगले, मनीष आंधले, संदेश चव्हाण, मनीष कांबले, पवन महाजन, प्रदीप मस्के ने की.

Related Articles

Back to top button