अमरावती

वडाली में पुलिया के नीचे फंसे श्वान की बचाई जान

वसा संस्था और अग्निश्मन दल के जवानों ने किया रेस्क्यू

अमरावती/दि.18-स्थानीय वडाली परिसर के एक्सप्रेस हाईवे के पुल के नीचे एक श्वान 10 घंटे के फंसा था. कुछ नागरिक उस श्वान के फोटे और वीडियो निकालने में मग्न थे. वसा संस्था के अ‍ॅनिमल्स रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने श्वान को सकुशल बाहर निकाला. शनिवार की सुबह से एक श्वान एक्सप्रेस हाईवे के पुलिया के नीचे पिल्लर पर फंस गया था. इसकी जानकारी वसा संस्था के रेस्क्यू दल का मिलने पर यह टीम वहां पहुंची. पिलर लगभग 30 फूट से अधिक उंचा रहने से श्वान को नीचे उतरते नहीं आ रहा था. इसलिए वसा संस्था की टीम ने सहायता के लिए अग्निशमन दल को बुलाया. कुछ ही समय में अग्निशमन दल वहां पहुंचा. लैंडर की सहायता से वसा के रेस्क्युअर मुकेश वाघमारे और कार्तिक सावरकर पुल पर चढे. तथा अग्निमशमन पथ के जवानों ने नीचे सेफ्टी जाली लगाई. काफी मशक्कत के बाद श्वान का रेस्क्य कर बाहर सकुशल निकाला. इस समय अग्निशमन दल के फायरमन जयकुमार वानखडे, प्रणीत पेठे, ऋषिकेश जाधव, नेहाल अहमद, शुभम लंगोटे, और वसा संस्था के अनिमल्स रेस्क्यू टीम मुकेश वाघमारे, कार्तिक सावरकर, आकाश वानखडे और शुभम सायंके ने टेक्निकल रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद श्वान को नजदीकी परिसर में छोडा गया.

Related Articles

Back to top button