अमरावतीमहाराष्ट्र

सावी जैन राज्यस्तरीय फैशन शो प्रतियोगिता में बनीं रनरअप

चांदूर रेल्वे/दि.22– चांदूर रेलवे शहर के धनराज नगर निवासी 4 वर्षीय सावी अक्षय जैन अमरावती में आयोजित राज्य स्तरीय फैशन शो प्रतियोगिता में उपविजेता बनीं है. टीम जेनिथ इंडिया और प्रतिभा फाउंडेशन ने 20 जुलाई को अमरावती के सांस्कृतिक भवन में द फ्रेम महाराष्ट्र 2024 नामक एक राज्य स्तरीय फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया था. बच्चों के समूह में महाराष्ट्र से कुल 30 छोटे प्रतियोगियों ने भाग लिया. चांदूर रेलवे के सावी अक्षय जैन भी बच्चों की श्रेणी में प्रतियोगी थी. यह फैशन शो प्रतियोगिता दो चरणों ट्रेडिशनल लुक और वेस्टर्न लुक में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में सावी जैन फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं और किड्स ग्रुप से रनरअप बनी हैं. इतनी कम उम्र में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए सावी की खूब प्रशंसा हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि, सावी जैन पेपरमिंट, द मॉम्स स्टोर्स, बेबीज एनएक्स, लगोरी, गोयम सहित कई कंपनियों में एक मॉडल के रूप में भी काम कर रही हैं. इसलिए उन्होंने चांदूर रेलवे शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

Back to top button