अमरावती

बचत गट की महिलाओं के बच्चों को

एप से मिलेगी मुफ्त शिक्षा

मुंबई/दि.4- प्रदेश में स्वयं सहायता समूह यानी बचत गट की महिलाओं के बच्चों को ई-लर्निंग एप के जरिए मुफ्त में शिक्षा मिल सकेगी. इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान और स्माईल्स फाउंडेशन के बीच सामंजस्य करार हुआ है. इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बच्चों को बायजूज कंपनी के प्रीमियम दर्ज का ई-लर्निंग एप मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. इससे लाखों बच्चों को पढाई के लिए मदद मिल सकेगी.
शुक्रवार को राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, ग्रामीण इलाकों में साधारण आर्थिक परिस्थिति वाली महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना अभियान का लक्ष्य है. महिलाओं की आय बढाने के साथ परिवार का जीवन स्तर सुधारना भी महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button