अमरावतीमुख्य समाचार

सविता कैथवास ने कैन्सर पीडितों के लिए किया केश दान

मदत चैरिटेबल ट्रस्ट के सुपुर्द की 17 इंच लंबे बालों की चोटी

अमरावती/दि.28- विगत करीब दस वर्षों से आशावर्कर के तौर पर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत मोरगांव निवासी सविता जगदीश कैथवास ने कैन्सर पीडितों की सहायता के लिए मुंबई स्थित मदत चैरिटेबल ट्रस्ट को अपने 17 इंच लंबे बालों की चोटी दान कर दी. जिसके लिए मदत चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापकीय विश्वस्त डॉ. आनंद परिहार व मुख्याधिकारी उर्विजा संघवी ने सविता जगदीश कैथवास को प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया है.
बता दें कि, कैन्सर पीडित मरीजों के इलाज हेतु किमोथेरेपी का सहारा लिया जाता है. जिसमें संबंधित मरीज के सिर से पूरे बाल झड जाते है. ऐसे मरीजों को मदत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विग बनाकर प्रदान किया जाता है. जिसके लिए लंबी चोटी व बडे बाल रहनेवाली महिलाओं से केश दान करने का आवाहन किया जाता है. ऐसे ही आवाहन को प्रतिसाद देते हुए आशावर्कर सविता कैथवास ने अपनी चोटी को कैन्सर पीडितों की सहायता के लिए देने का निर्णय लिया. जिसके लिए उनकी सर्वत्र सराहना हो रही है.

Back to top button