अमरावतीमहाराष्ट्र

सविता राउत का शैक्षणिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान

विधायक खोडके ने दी शुभकामना

अमरावती/दि.2-शैक्षणिक क्षेत्र में एक अध्यापिका के रूप में सविता राउत ने किया विद्यादान का कार्य हमेशा अविस्मरणीय अनुभव रहा है. शैक्षणिक क्षेत्र मेें उनका महत्वपूर्ण योगदान है, इस आशय के गौरवपूर्ण विचार विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किए. दर्यापुर तहसील स्थित शिंगणापुर के काला मारोती देवस्थान में 29 दिसंबर को सविता राउत की एकसष्टी निमित्त आयोजित अभिष्टचिंतन समारोह में वे बोल रही थी. मातोश्री वृद्धाश्रम के अध्यक्ष सुखदेवराव राउत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के पूर्व अध्यक्ष महादेवराव भुईभार, कारंजा लाड नगराध्यक्ष दत्तराज डहाके, प्रदीपराव देशमुख, सरपंच सविता सोलंखे आदि मान्यवर उपस्थित थे. एकसष्टी निमित्त आयोजित इस पारिवारिक समारोह में विधायक सुलभा खोडके, वाशिम जिले के कारंजा लाड की नवनिर्वाचित विधायक सईताइ्र प्रकाश डहाके, प्रा. डॉ.वर्षा चिखले, प्रा. सीमा मेटकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा देशमुख-हरणे का सत्कार किया गया.

Back to top button