अमरावती

सावित्री-जिजाऊ दशरात्रोत्सव की अखंडित परंपरा

जिजाऊ ब्रिगेड द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

अंजनगांव सुर्जी/दि.22– जिजाऊ ब्रिगेड की ओर से गत बीस वर्षों से सावित्री-जिजाऊ दशरात्रोत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष तहसील में महानायिका पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से तहसील अध्यक्षा स्वाती मानकर की अध्यक्षता में ज्येष्ठ कार्यकर्ता मीना कोल्हे, सिनेट सदस्या स्मिता घोगरे, पल्लवी अढाऊ, सारिका मानकर, जिजाऊ ब्रिगेड की तहसील कार्याध्यक्षा प्रिया गायगोले, वैशाली बोलके, शीतल बोके, बबिता कोकाटे, स्विटी कोकाटे, करुणा बाजड, अर्चना तुरखडे, प्रज्ञा मोरे आदि सहित अन्य महिलाएं सहभागी हुई.
सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन 3 जनवरी को पल्लवी अढाऊ के निवासस्थान पर विद्यार्थियों के साथ मनाया गया. इससमय जिजाऊ ब्रिगेड की ज्येष्ठ मार्गदर्शिका तथा शिवधर्म संसद सदस्या डॉ. विजया कोकाटे, साधना कोकाटे, प्रदेश कार्याध्यक्ष सीमा बोके, स्मिता लहाने, संध्या कोकाटे, नीलिमा कडू, रजनी कालमेघ आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थी. 4 जनवरी को मराठा सेवा संघ के व्यवस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेडकर का जन्मदिन भराडी समूह के महिलाओं को साड़ी वितरित कर मनाया गया. 5 जनवरी को ज्ञानपीठ इंग्लिश स्कूल में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व हिमोग्लोबिन जांच शिविर लिया गया. इसके लिए डॉ. विजया कोकाटे व डॉ. राजेन्द्र कोकाटे ने सहयोग किया. इस समय स्कूल की संचालिका राजश्री गावंडे उपस्थित थी.
कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी को तानुबाई बिर्जे पत्रकार दिन प्रिया गायगोले के निवास स्थान पर मनाया गया. 8 जनवरी को पांढरी खानमपुर के कार्यक्रम में महानायिका के जीवन पर छोटे बच्चों ने प्रकाश डाला. इस समय सुषमा कोकाटे, संगीता कोकाटे, प्रियंका कोकाटे, शीला कोकाटे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. 9 जनवरी को स्कॉलरशिप परीक्षा में जिले से मेरिट आयी जिजाऊ कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थी व पालकों का सत्कार किया गया. इस समय वर्षा सावरकर, छाया कोकाटे, विजया तुरखडे, गायत्री तुरखडे आदि उपस्थित थी. वहीं 12 जनवरी को राष्ट्रमाता राजमाता जिजाऊ जन्मोत्सव ज्येष्ठ समाजसेवक डॉ. राजेन्द्र कोकाटे के निवासस्थान मनाये जाने के साथ ही सावित्री-जिजाऊ दशरात्रोत्सव की समापन किया गया.

Related Articles

Back to top button