अमरावती

पी. वाधवानी फार्मसी महाविद्यालय में सावित्री फुले स्मृति दिन

राष्ट्रीय सेवा योजना पथक का आयोजन

अमरावती/दि.11 – स्थानीय पी. वाधवानी फार्मसी महाविद्यालय में बुधवार को क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले स्मृति दिन मनाया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्बारा किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार ने की थी. सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अनिल चांदेवार द्बारा पुषपहार अर्पित किया गया. उसके पश्चात प्रा. अभिजीत श्रीराव रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने प्रस्ताविक किया.
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार ने क्रांतिज्योति सावित्री बाई फुले के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावित्रीबाई फुले ने अस्पृश्यता, अमानुष, रुढी परंपरा, बाल विवाह व जातिवाद का विरोध करते हुए समाज में जनजागृति का कार्य किया था. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. अभिजीत श्रीराव कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, प्रा.अनिल देवाणी, डॉ. दीपक मोहाले, डॉ. सूरज लांडगे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button