अमरावती

सावित्री शक्तिपीठ महिलाओं का सफल संगठन है

अभिनेत्री अपूर्वा सोनार का प्रतिपादन

दर्यापुर – दि.24 वर्तमान में ऐसा एक भी क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाओं का सहभाग नहीं हो, इसके लिए ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने प्रत्येक महिला का पहला कर्तव्य है. राज्य में 5 हजार से अधिक महिलाओं का सफल संगठन सावित्री शक्तिपीठ है, ऐसा प्रतिपादन अभिनेत्री अपूर्वा सोनार ने व्यक्त किया. वे स्थानीय स्व. सचिनदादा अढाउकर स्मृति सभागृह में सावित्री शक्तिपीठ द्बारा आयोजित सामूहिक रक्षाबंधन समारोह में बोल रही थी.
समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका कमल अढाउकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर प्राचार्या संगीता गोरडे, सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा भुयार, महात्मा फुले चैरिटेबल ट्रस्ट के मार्गदर्शक अण्णासाहेब अढाउकर, माली महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण गोरडे, महात्मा फुले चैरिटेबल ट्रस्ट के महासचिव रविन्द्र ढोकणे उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक सावित्री शक्तिपीठ की तहसील अध्यक्षा संगीता धनोकार ने रखा तथा संचालन कवियित्री अरूणा लांडे ने किया व आभार दीपाली हाडोले ने माना.
इस अवसर पर महात्मा फुले बैंक की संचालिका नीलिमा अडोकार, भाजपा महिला आघाडी जिला संगठक वंदना ढोकणे, शीला मावंदे, नलिनी काले, जया जावरकर, शालिनी पवार, जयश्री गणोरकर, कांचन अडोकार, रजनी शेवतकर, पदमा मेहरे, गीतांजलि आजनकर, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक मारोतराव काले, दिनकर मावंदे, माली वैभव के सहसंपादक प्रदीप लांडे, शहर प्रतिनिधि संजय गणोरकर, रामेश्वर धनोकार, श्रीधर पवार, अंबादास जावरकर, संजय चिंचोलकर, चक्रधर आजनकर, राजेश भोगे, राजकुमार गिरे, डॉ. रमेश शेवतकर, गजानन मेहरे आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button