अमरावती

इंडिक टेल्स में सावित्रीबाई का अपमान

राकांपा का शहर में तीव्र आंदोलन

* इर्विन चौक पर कडी धूप में जोरदार नारेबाजी
* आंदोलन में नहीं आयी एक भी महिला
अमरावती/ दि. 1-सावित्रीबाई फुले जैसी विभूति का इंडिक टेल्स वेबसाइट पर अपमान किए जाने का अमरावती शहर जिला राकांपा ने जोरदार निषेध कर 42 डिग्री की चिलचिलाती धूप में इर्विन चौक पर नारेबाजी की. बडी संख्या में राकांपा पदाधिकारी कार्यकर्ता आंदोलन में सहभागी हुए. सरकार का निषेध करते हुए वेबसाइट पर तुरंत कडी कार्रवाई की मांग की गई. शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे के नेतृत्व में हुए आंदोलन में हालांकि एक भी महिला नेत्री सहभागी नहीं हुई. तथापि बता दें कि सावित्रीबाई फुले ने महिला शक्ति को नई दिशा देने का कार्य ताउम्र किया था. महिलाओं के शिक्षा के द्बार खोले थे. डवरे ने इस समय कहा कि सावित्रीबाई जैसी विभूति का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार को वेबसाईट पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का भी निषेध किया.
आंदोलन में अविनाश मार्डीकर, अशोक हजारे, डॉ. गणेश खारकर, ऋतुराज राउत, आनंद मिश्रा, दिलीप शिरभाते, राजेंद्र टाके, आकाश वडनेरकर, शैलेश अमृते, सचिन खंडारे, शिवपाल ठाकुर, सचिन दलवी, बंडु निंभोरकर, चेतन वाठोडकर, भूषण बनसोड, किशोर चव्हाण, निखिल जवंजाल, अनंत तेलखडे, संदीप आवारे, प्रशांत चर्‍हाटे, गजानन आजनकर, मारोती गवली, अशेाक दाभाडे, राजेश झोड, नीलेश नागापुरे, सिध्दार्थ भिसे, रविंद्र घवले, पंकज दिघेकर, सतीश मेहरे, प्रवीण लोखंडे, रमेश राठोड, अमोल देशमुख, रामेश्वर हिवसे, राजेंद्र टाके, अमोल डोलारे, सुनील रामटेके, श्रीराम उर्फ नानाभाउ पानसरे, जयंत देवकर, पंकज हरणे, उमेद जगताप, संजय महाजन, जयकुमार उर्फ बाला नागे, भारत गवई, सुरेश पवार, सनाउल्ला , नादिम मुल्ला, अफसर बेग, मो. फारूकभाई, वाहिद शहा, सामी पठान, मोईन खान आदि का समावेश रहा.

 

Related Articles

Back to top button