अमरावती

सावित्रीबाई फुले स्मृतिदिन पर

रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय में विविध स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/ दि. 15-श्री हव्याप्र मंडल द्बारा संचालित श्री रामकृष्ण क्रीडा विद्यालय में शाला के मुख्याध्यापक विवेक मोहोड के मार्गदर्शन में क्रांति ज्योती सावित्रीबाइ फुले के स्मृतिदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष शाला की उप मुख्याध्यापिका मंजूषा करमकर तथा प्रमुख अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक विनोद अढाव, ज्येष्ठ शिक्षक विनोद इंगोले भाग्यश्री बनसोड, विजय नाखले थे. इस कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले व स्व. अंबादासपंत वैद्य की प्रतिमा का पूजन कर की गई.
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सावित्रीबाई फुले के जीवन पर भाषण दिए तथा प्रमुख अतिथि के रूप में सावित्रीबाई फुले के कार्यो की जानकारी अपने मनोगत में व्यक्त की. इस कार्यक्रम निमित्त चित्रकला स्पर्धा, निबंध लेखन, स्पर्धा, संभाषण स्पर्धा आदि का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम की संयोजिका आशा बोरकर ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए. कार्यक्रम का संचालन चि. अखिलेश बरडे व हर्ष बागडे व आभा भक्ती बागडे इन विद्यार्थियों ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गजानन भालेराव, नामदेव पारिसे, डी.एस. बोरकर, गजानन खलोरकर, सुनील आमले, संजय मालवीय, सुनंदा इताल, सुनिता गुडधे, मयूर तायडे, धीरज निचत, अनिल बेलसरे आदि ने अथक परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button