अमरावती/दि.7 – वैश्विक महिला दिन तथा सावित्रीबाई फुले स्मृति दिन के अवसर पर सावित्री शक्तिपीठ पुणे की ओर से कल 8 मार्च को सावित्रीबाई फुले सम्मान पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया है. समाज के विविध क्षेत्र में कार्यरत महिला का इस समय सम्मान किया जायेगा, ऐसी जानकारी शक्तिपीठ की अध्यक्षा वैशाली धाकुलकर ने दी.
मंगलवार की सायंकाल 5.30 बजे संत गाडगे महाराज सभागृह गाडगेनगर में यह कार्यक्रम होगा. यह कार्यक्रम महात्मा फुले बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र आडे की अध्यक्षता में लिया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सावित्री शक्तिपीठ के संस्थापक अध्यक्ष दशरथ कुलधरण, डॉ. अनिल सावरकर, वैशाली धाकुलकर आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. विविध क्षेत्र की लगभग 25 हजार कर्तव्यदक्ष महिलाओं का संगठन यह सावित्री शक्तिपीठ है. केवल महाराष्ट्र में ही नहीं राज्यों में यह संगठन खडा किया है. ऐसा वैशाली धाकुलकर ने बताया.
इस कार्यक्रम में राजश्री जठाले, उद्योजिका वंदन अकर्ते, नर्गीस अली, डॉ. नीलिमा भटकर, कवयित्री नीलिमा भोजने, सुरमणी कमलताइ भोंडे, संध्या वाठ आदि कर्तुत्वान महिला का सावित्रीबाई फुले पुरस्कार से सम्मान किया जायेगा. पत्र परिषद में सुवर्णा कोरे, रजनी आमले, स्मिता घाटोल, सुषमा बगाडे, छाया कथिलकर सहित अन्य महिला उपस्थित थी.