अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सावित्रीबाई फुले ने समाज की सभी महिलाओं को लाया शिक्षा के प्रवाह में

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* ‘मी सावित्री बोलतेय’ का प्रयोग रहा सफल
* एकता महिला मंडल का सफल आयोजन
अमरावती/दि.9- क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले का जीवन समाज की प्रत्येक महिला के लिए प्रेरणादायी है. क्योंकि उन्होंने ही स्त्री शिक्षा के जरिए समाज को नई दिशा देने का काम किया और महिलाओं को आत्मनिर्भरता व समानता का मार्ग दिखाया. जिसकी बदौलत आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में सक्षम तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. इस आशय का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके द्वारा किया गया. वे स्थानीय राठी नगर परिसर में एकता महिला मंडल द्वारा सावित्रीबाई फुले जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रही थी.
इस अवसर पर कारंजा-वाशिम की विधायक सई डहाके, ख्यातनाम साहित्यिक प्रा. डॉ. शोभा रोकडे, एकता महिला मंडल की अध्यक्षा प्रतिभा बारबुद्धे, पूर्व अध्यक्षा लता आखरे, उषा इंगले, प्रा. इंदू घोरपडे, सिंधी लोखंडे, वैशाली राणे, मनीषा कोयते, पूर्व पार्षद सारिका महल्ले आदि उपस्थित थे. इस आयोजन के दौरान विद्या बनकर ने ‘मी सावित्री बोलतेय’ नामक एकपात्री प्रयोग का प्रस्तृतीकरण किया. साथ ही पूनम चौधरी ने ‘स्त्री मनातील सावित्री’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. वहीं सभी अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए सावित्रीबाई फुले द्वारा किये गये कार्यों एवं उनके जीवन प्रसंगों को याद किया.
इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक प्रा. डॉ. इंदिरा ठाकरे, संचालन मीना हटवार व आभार प्रदर्शन प्रा. सुनिता तायडे द्वारा किया गया. इस आयोजन के दौरान एकता महिला मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा आमंत्रित सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button