अमरावती

सावित्रीबाई फुले जयंती निमित्त

भारतीय महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

अमरावती दि.4 – भारतीय विद्या मंदिर द्वारा संचालित भारतीय महाविद्यालय अमरावती, राष्ट्रीय सेवा योजना व संत गाडगेबाबा ब्लड बैंक तथा कंपोनट सेंटर बडनेरा के संयुक्त तत्वावधान में सावित्रीबाई फुले जयंती निमित्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भारतीय विद्यामंदिर की प्राचार्या डॉ. आराधना वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में उदघाटक विद्या मंदिर के महासचिव उद्घाटक के रुप में व प्रमुख रुप से रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ.अनिल कविमंडल,सलाहगार समिति के सदस्य राजेश पिदडी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रशांत विघे,महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.स्नेहा जोशी उपस्थित थे. इस समय मान्यवरों के हाथों सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण किया गया. प्रास्ताविक डॉ. स्नेहा जोशी ने किया. इस समय प्राचार्य डॉ.आराधना वैद्य ने कहा कि रक्तदान यह एक सामाजिक बंधुत्व का जतन करने वाले महत्वपूर्ण कार्य है. डॉ. वैद्य ने महाविद्यालय के रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर की शुुरुआत की.
शिविर में भारतीय विद्यामंदिर के उपाध्यक्ष अनंतराव सोमवंशी के साथ प्राध्यापक,65 विद्यार्थी सहभागी हुए.कार्यक्रम में डॉ.अलका गायकवाड़,डॉ.शर्मिष्ठा कुलकर्णी,डॉ.संगीता देशमुख,डॉ.मंगला धोरण, डॉ. स्नेहा जोशी, डॉ. विजय भांगे, डॉ. संग्राम रघुवंशी, डॉ. सुमेध आहाटे,रासेयो स्वयंसेवक ज्ञानेश्वरी वानखडे,प्रतीक्षा दारोकर, पल्लवी गेडाम,पायल हुकरे,हर्षिता धाबलिया,वैष्णवी पेटकर, अवंतिका शिंदे, काजल वैद्य, श्रध्दा पुरोहित, अवंतिका शिंदे, वैष्णवी दातीर,जितेन्द्र क्षिरसागर, सौरभ लाजूरकर, पवन वैद्य, सौरभ इंगले, अनिकेत डोलारकर,अभय जाधव,कुणाल बासोद,ऋषभ खोडे, प्रतीक वेलुकर,वेदानंद कावरे आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे. संचालन आकांक्षा बुटले, मेघा नागतोड़े व आभार प्रदर्शन डॉ. सुमेध वरघट ने किया.

Related Articles

Back to top button