अमरावती

न्यू इंग्लिश हाईस्कूल व कॉन्व्हेंट में सावित्रीबाई फुले जयंती

विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

वरुड प्रतिनिधि/दि.४ – देश की पहली महिला शिक्षिका महिलाओं की शिक्षा के लिए संघर्ष करने वाली क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती न्यू इंग्लिश हाईस्कूल व कॉन्व्हेंट में मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय द्वारा एकांकी नाटक वकृत्व स्पर्धा व निबंध स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया.
उपस्थित मान्यवरों ने क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो की जानकारी दी. इस समय अशोक घोरमाडे, महाविद्यालय की प्राचार्या तारा सायर, विद्या राउत, वेदांती खोटरे, मेघा बढे, शुभांगी हेडाउ, ज्योती कोल्हे, प्रीति जारी, कोमल पांडव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button