अमरावती

बिज्रलाल बियाणी में सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई

अमरावती/दि.5 – स्थानीय बिज्रलाल बियाणी महाविद्यालय में वुमन डेवलपमेंट एण्ड जेंडर इक्वालिटी सेल व राष्ट्रीय सेवा योजना द्बारा संयुक्त रुप से सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मेें आयोजक लेफ्ट डॉ. शामला कटके, वक्ता सारिका वानखडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. आभार प्रा. आकांक्षा भुंबर व संचालन एड. पूजा मोहता ने किया. कार्यक्रम के लिए प्रा. मनिषा गोलछा, प्रा. गजानन राउत, प्रा. उंबरकर, प्रदीप चौरपगार, अनासाने, आदित्य उघडे, श्याम शर्मा, दिनेश चापके, नागेश आगुटले आदि ने अथक प्रयास किए.

Back to top button