नांदगांव खंडेश्वर दि.3 – तहसील अंतर्गत आनेवाले फुलआमला स्थित दादासाहब गइई चैरिटेबल ट्रस्ट अमरावती व्दारा संचालित मदन महाराज विद्यालय तथा कमदीप कनिष्ठ महाविद्यालय की ओर से सावित्रीबाई फुले जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. महाविद्यालय की ओर से इस अवसर पर वेस्ट से बेस्ट बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन प्राचार्य निलेश देशमुख के हस्ते किया गया.
उसके पश्चात वेस्ट से बेस्ट बनाई वस्तुओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य निलेश देशमुख, सविता दहिकर, अक्षरा इंगले के हस्ते किया गया. प्रदर्शनी में कक्षा 5 से 12वीं की सभी छात्राओं ने सहभाग लिया. जिसमें अक्षरा इंगले, तन्वी राउत, अंजली बोबडे, सानवी राउत, सावरी इंगले, अंजली बोबडे, कोमल खंडारे, भक्ति खंडारे ने सावित्रीबाई फुले की पोषाक धारण कर सहभाग लिया. इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.