अमरावती

सावित्रीबाई फुले जयंती निमित्त जीवनावश्यक वस्तुओं का प्रदर्शनी

अमरावती/दि.10– जिजाऊ ब्रिगेड की तरफ से महिलाओं के गृहउद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए 3 जनवरी को सावित्रीबाई फुले जयंती निमित्त तीन दिवसीय जीवनावश्यक वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शहर की महिलाओं ने बडी संख्या मेें भाग लिया.
सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों जिजाऊ क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन का प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर स्टॉलधारकों को जिजाऊ ब्रिगेड अमरावती की तरफ से विधायक सुलभा खोडके के हाथों प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. उद्योग क्षेत्र में सफल कायर्र् करने वाली महिला उद्योजकों को प्रा. वर्षा देशमुख, पूनम चौधरी, प्रा. अंजली ठाकरे ने स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर जिजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष मनाली तायडे, जिला सचिव अमृता देशमुख, छाया देशमुख, शीतल देशमुख, कल्पना देशमुख, पल्लवी देशमुख, पूजा देशमुख, मयुरा देशमुख, कांचन उल्ले, प्रतिभा रोडे, भाग्यश्री मोहिते, शीला पाटील कीर्तीमाला चौधरी, वैशाली गुडधे, सीमा देशमुख, प्रीति चौधरी, सुचिता देशमुख, सीमा आढाव, संध्या देशमुख, सुषमा बर्वे, मंजूषा पात्री, प्रतिभा देशमुख, ज्योति ओगले, योगिता देशमुख, मंजूश्री ठाकरे, भारती मोहोकार, सारिका बोरकर, वंदना ढाणके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button