अमरावती

जि.प. पूर्व माध्यमिक शाला में सावित्रीबाई फुले जयंती

विविध स्पर्धाओं का भी आयोजन

चांदूर बाजार/ दि.5– तहसील अंतर्गत जि.प.पूर्व माध्यमिक शाला चिंचोली काले में सोमवार को क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विविध स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला व्यवस्थापन समिति की अध्यक्षा सविता मनवरे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व पस सभापति दिपा लेंडे, उपाध्यक्षा पुष्पा वडे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चैताली ढालके उपस्थित थे.
उपस्थित मान्यवरों के हस्ते सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. इस समय मुख्याध्यापक राजेश लेंडे ने अपने प्रास्ताविक व्दारा सावित्रीबाई फुले जयंती का महत्व विषद किया. उसके पश्चात छात्राओं ने सावित्रीबाई फुले के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विषय शिक्षिक मीना खोंगल व शिक्षिका स्वाती मानकर, राजश्री खाजोने के मार्गदर्शन में शाला की छात्राओं ने सावित्रीबाई व छात्रों ने ज्योतिबा फुले की पोषक धारण की.
प्रतिष्ठित नागरिक मुकेश रडके ने शिवजयंती के जनक ज्योतिबा फुले इस पुस्तिका का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन राजश्री खाजोने ने किया तथा आभार स्वाति मानकर ने माना. कार्यक्रम में शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्षा सविता मनवरे, उपाध्यक्षा पुष्पा वडे, पूर्व पस सभापति दिपा लेंडे, शिवदास इंगोले, मुकेश रडके, अनिल दलवी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button