अमरावती

सावित्रीबाई फूले का जन्मदिन उत्साह से मनाया गया

प्रमुख अतिथियों का सत्कार किया

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. ६ -मातोश्री सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन महिला शिक्षक दिन के रूप में उत्साह से मनाये, ऐसा महाराष्ट्र शासन ने घोषित किया. उस अनुसार राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल, अमरावती संस्था द्बारा संचालित विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मातोश्री सावित्रीबाई का जन्मदिन 3 जनवरी को उत्साह से मनाया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मधुकरराव अभ्यंकर थे तथा प्रमुख अतिथि के रूप में जिला प्रतिनिधि सुरेन्द्र चापोरकर, धनवटे कॉलेज के प्रा. डॉ. डी. एन. खडसे, बहुजन राष्ट्रनिर्माण अकादमी के संस्थापक गजानन कोरे, पूर्व सहायक संचालक नगर रचना प्रकाश रविराय थे. इस अवसर पर शिक्षिका व आदर्श गृहिणी प्रा. डॉ. शोभाताई रोकडे, जहॉआरा शेख, नागपुर की प्रा. मीनाताई खडसे का सत्कार किया गया.
इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रमुख अतिथि तथा भगवान गौतम बुध्द की मूर्ति व सावित्रीबाई फूले की प्रतिमा का पूजन से की गई. इस अवसर पर अतिथियों ने सावित्रीबाई फूले के कार्यो पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन कर उपस्थितियों को मंत्रमुग्ध किया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारी कांताताई अभ्यंकर, प्रा. जयकुमार अभ्यंकर, क्षितिज अभ्यंकर, गजानन वानखडे सतीश पुंडकर ने पुष्पहार, शाल श्रीफल व सम्मान चिन्ह देकर गौरान्वित किया . कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य सतीश पुंडकर तथा संचालन गजानन वानखडे व उध्दव कविटकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रा.जयकुमार अभ्यंकर ने माना. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षितिज अभ्यंकर, अरूण वानखडे, वासुदेव वानखडे,मंगलाताई वंजारी, संजय गुल्हाने, भारती वानखडे, अपूर्वा वानखडे, तनश्री वानखडे, संगीता मोहोड, करूणा पुंडकर, कविता वानखडे, जगदीश गोवर्धन , वाल्मिकी डोंगरे, योगेश धर्माले, भीमराव डहाके, भास्कर अंबाडकर, गौतम मोहोड, जीवन फसाटे, शारदा मुजुमदार, उध्दव कोकाटे, गोरखनाथ पर्वतकर, अमोल वानखडे, शीतल मानेकर, मीनाक्षी बनसोड, आकाश वंजारी, रमेश कौतिककर, दिनेश थोरात, प्रमोद शेवाणे, विवेक अभ्यंकर, तुषार खैरकर, राजू हरणे, प्रमोद भगत, सोपान चौरपगार, बालू अवघड, प्रभाकर फुलझले, गजानन भोंगरे, राजू उईके, ताराचंद कुमावत, अशोक पाटिल ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button