सावित्रीबाई फुले के शैक्षणिक व सामाजिक विचार देश के लिए दीपस्तंभ जैसे
समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर का कथन
मातोश्री सावित्रीबाई फुले विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में जयंती तथा स्नेह सम्मेलन समारोह
अमरावती/दि.6- क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले का शैक्षणिक व सामाजिक कार्य देश हित के लिए तथा महिलाओं की प्रगति के लिए महात्वपूर्ण साबित हुआ है. छात्राओं ने सावित्रीबाई फुले के विचारों को आत्मसात कर विविध क्षेत्र में शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक व प्रशासकीय कामकाज अच्छी तरह करना चाहिए. इस आशय का प्रतिपाद समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर ने किया.
मातोश्री सावित्रीबाई फुले विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय अमरावती में क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले का जयंती उत्सव व वार्षिक स्नेह सम्मेलन तथा सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक संजय तट्टे का सेवापूर्ति समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता मधुकराव अभ्यंकर ने की. उद्घाटक के रुप में एसबीआई अमरावती के मुख्य प्रबंधक भूपेंद्र मुधोलकर थे. इस अवसर पर मंच पर जयंतराव मोरे, रोहित सोनटक्के, क्षितीज अभ्यंकर, पूर्व मुध्याध्यापक सतीश पुुंडकर, दिनेश मोहोड, संजय तट्टे की पत्नी अर्चना तट्टे, प्राचार्य गजानन वानखडे सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
इस अवसर पर अतिथियों ने समयोचित विचार व्यक्त किए. प्रास्ताविक प्राचार्य गजानन वानखडे ने किया. इस अवसर पर समाजभूषण मधुकर अभ्यंकर, क्षितीज अभ्यंकर, गजानन वानखडे ने बैंक के प्रबंधक भूपेंद्र मुधोलकर, जयंतराव मोरे, रोहित सोनटक्के, दिनेश मोहोड, पूर्व प्राचार्य सतीश पुंडकर तथा सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक संजय तट्टे की पत्नी का अर्चना तट्टे का शाल श्रीफल व सम्मानचिन्ह प्रदान कर सत्कार किया. साथ ही सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक संजय तट्टे और उनकी पत्नी को साडी व भेंट वस्तु प्रदान की गई. इस अवसर पर प्राचार्य अविनाश पवार, प्रा. उद्धवराव कोकाटे, मुख्याध्यापक अतुल कोल्हे, मुख्याध्यापक वासुदेव भांडे, उज्जवला वानखडे, मंगला वंजारी, आशा देशमुख, सुचिता गावंडे, वासुदेव वानखडे, वालमिक डोंगरे, सुरेश दहिकर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. सुधारक गावंडे ने तथा आभार प्रदर्शन संजय श्रीखंडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कराले, प्रा. वैशाली चौधरी, सोपान चोरपगार, राजू वाकोडे, मीनाक्षी बनसोड, शीतल मानेकर, मीनाक्षी सरोवटकर, दशरथ वानखडे, मनोज शिरभाते, बालू अवघड, जीवन फसाटे, विवेक अभ्यंंकर, बाबूराव चक्रे ने अथक परिश्रम किया.
स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थियों का भारी प्रतिसाद
वार्षिक स्नेह सम्मेलन निमित्त विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढचढकर हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने कोली नृत्य, आदिवासी नृत्य, गुजराती नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया. इस रंगारंग कार्यक्रम में प्रमुख रुप से साहिल कांबले, वीर वानखडे, वंश, अंजली वाघमारे, अक्षया नागदेवते, तायडे, माहि वडगे, खूशबु मनोहर, गौरी लांजेवार, नयना कोरी, मानसी पांडे, सोहम मोंढे, आदेश खेडकर, पीयुष मनोरे, आदित्य शिरसाट, गौरव खडसे, लीना उईके, श्रावणी लोखंडे, समीक्षा मेश्राम, तनया कालपांडे, तलेकर आदि विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.