अमरावती

सावित्रीबाई के स्वयं शिक्षित व महिला शिक्षा अभियान से महिलाएं सभी क्षेत्र में अग्रसर : सुलभा खोडके

रेखा कॉलोनी-जवाहर नगर चौक का क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले चौक नामकरण समारोह

अमरावती/दि.1-क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले भारतीय समाजसुधारक, शिक्षण तज्ञ एवं कवयित्री थी. उनके पति ज्योतिराव फुले के साथ उन्होंने भारत की महिलाओं के अधिकार में सुधार करने की महत्वपूर्ण भूमिका की. तत्कालीन विषम परिस्थिति में संघर्ष करते हुए समाज व्यवस्था के कटू घाव झेलकर सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं की शिक्षा, सामाजिक कार्य एवं सामाजिक उत्थान आदि कार्य अविरत शुरु रखे. सावित्रीबाई स्वयंशिक्षित एवं महिला शिक्षण अभियान के कारण महिलाएं सभी क्षेत्र में अग्रसर होने का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
महानगरपालिका क्षेत्र के रेखा कॉलोनी-जवाहर नगर- नवसारी परिसर स्थित चौक में क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले चौक नामफलक का अनावरण विधायक सुलभा खोडके के हाथों 27 फरवरी को किया गया. विधायक सुलभा खोडके की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम अवसर पर सर्वशाखीय माली महासंघ के अध्यक्ष डॉ. गणेश खारकर, दीपक वैराले, गणेश जामोदकर, ओमप्रकाश उर्फ राजाभाऊ चर्जन, छाया कथीलकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस के विभागीय समन्वयक संजय खोडके, एड. सुनील बोले, नगरसेवक प्रशांत डवरे, नीलिमा काले, मंजुश्री महल्ले, प्रशांत महल्ले आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के हाथों क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले चौक नामफलक का अनावरण किया गया. इस समय सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम दरमियान महात्मा ज्योतीराव फुले वसतिगृह, सावित्रीबाई फुले वाचनालय, महात्मा फुले बहुउद्देशीय संस्था आदि सहित अन्य मान्यवरों की ओर से विधायक सुलभा खोडके का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर अतिथियों के समयोचित भाषण हुए. कार्यक्रम का संचालन संदीप जुनघरे ने किया. समारोह में ज्येष्ठ नागरिक, महिलाएं व युवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button