अमरावती

मेलघाट का सावलीखेडा बना नया हॉटस्पॉट

एक ही दिन में मिले 16 पॉजीटीव

अमरावती/दि.11 – आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के धारणी तहसील अंतर्गत सावलीखेडा गांव में विगत रविवार को एक ही दिन के दौरान 16 व्यक्ति कोविड संक्रमित पाये गये. जिसकी वजह से इस परिसर सहित समूचे तहसील क्षेत्र एवं स्वास्थ्य महकमे में जमकर खलबली व्याप्त है. साथ ही स्वास्थ्य महकमे द्वारा सावलीखेडा गांव सहित आसपास के गांवों में तमाम आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपाय किये जा रहे है.
बता दें कि, धारणी से 38 किमी दूर स्थित सावलीखेडा गांव मध्यप्रदेश की सीमा पर बसा हुआ है और सावलीखेडा गांव के साथ ही मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे शेखापूर, टेंभी व निमंडल गांव में भी कोरोना के संक्रमित बडे पैमाने पर पाये जा चुके है. ऐसे में इस क्षेत्र में अधिक से अधिक गांववासियों की कोविड टेस्टिंग की जा रही है. साथ ही हॉटस्पॉट बन रहे गांवों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए सील किया जा रहा है. इस हेतु मध्यप्रदेश के तुकईथड की ओर जानेवाले रास्ते की खुदाई करते हुए उसे आवाजाही हेतु बंद कर दिया गया है, ताकि दोनों राज्यों के बीच कुछ समय के लिए आवागमन बंद रहे. साथ ही सभी गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नागरिकों की कोविड टेस्ट करने के साथ ही यहां पर लोगों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button