अमरावती

अग्रसेन भवन में धूमधाम से मना सावन व हरियाली तीज का त्यौहार

अग्रवाल सखी मंच और जागृति महिला मंडल का उपक्रम

* घुमर गीतों पर शानदार प्रस्तुती से सभी मंत्रमुग्ध
अमरावती/दि.3 – अग्रवाल सखी मंच और जागृति महिला मंडल द्बारा अग्रसेन भवन में भव्य हरियाली तीज और सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन का सभी सखियां व महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाया. गीत-संगीत, मनोरंजक खेल, साज-श्रृंगार से पूरा भवन खिल उठा था. कार्यक्रम में प्रीति अग्रवाल और निधि अग्रवाल के शानदार संचालन से कार्यक्रम और भी दिलचस्प बन गया था.
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित सावन व हरियाली तीज त्यौहार उपक्रम की शुरुआत शितल अग्रवाल और सृष्टी अग्रवाल ने सुंदर घुमर नृत्य से की. सरोज अग्रवाल ने तीज के उपर कई पहेलियां पूछी और कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाया. खुशबू चौधरी, दिप अग्रवाल, स्मिता केडिया, शितल अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, प्रिति अग्रवाल, निधि अग्रवाल ने मोहक नृत्य प्रस्तुत किये. लक्ष्मी अग्रवाल और निर्मल अग्रवाल ने हास्य नाटीका प्रस्तुत कर सभी को हसी से लोटपोट कर दिया. रैम्पवॉक प्रतियोगिता में पायल केडिया, गौरी ककरानियां ने प्रथम व द्बितीय तथा सरोज अग्रवाल ने प्रोत्साहन पर पुरस्कार जीता. अंताक्षरी स्पर्धा के सुरों से पूरा भवन सुरीला होकर गूंज उठा था. बच्चों के लिए छत्री सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें हर्ष और उर्वी अग्रवाल ने प्रथम तथा रिया अग्रवाल ने द्बितीय पुरस्कार प्राप्त किया. शिवजी की पिण्डी डेकोरेशन में पायल अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल प्रथम व द्बितीय तथा प्रियंका दीवान ने प्रोत्साहन पर पुरस्कार जीता. हरे, नीले रंग की पोशाक में सभी महिलाएं अत्याधिक सुंदर नजर आयी. हरियाली तीज पर्व पर आयोजित लकी ड्रॉ को भी भारी प्रतिसाद मिला. किरण अग्रवाल को ग्रीन क्वीन और शीतल अग्रवाल को तीज क्वीन का खिताब मिला. कार्यक्रम के बाद हाई टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्ष आरती केडिया, सचिव राधिका गोयनका, कोषाध्यक्ष ममता गोयनका, पी .आर. ओ. योगिता भारतीया और जागृती महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता नरेडी और सचिव मंजू मालेगावकर नेे मुख्य भूमिका निभायी. जागृती महिला मंडल की ओर से कुसुम अग्रवाल, उर्मिला नरेडी, संतोष अग्रवाल, अनीता केडिया, पूजा अग्रवाल, मंजू मालेगावंकर, सरिता गोयनका, सुनीता भारतीय, सरिता अग्रवाल, मीरा केडिया, मीना केडिया प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका निभायी. पूजा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, किरण अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, निधि अग्रवाल, खुशबु अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, बरखा अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल और दीपा अग्रवाल ने सखी मंच की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button