अमरावती

शानदार रहा यादव सखी मंच का सावन महोत्सव

सांसद नवनीत राणा विशेष रुप से रही उपस्थित

* विविध स्पर्धाओ का किया गया आयोजन
* रक्त जांच शिविर भी लिया गया
अमरावती/दि.28- सावन माह में सभी तरफ हरियाली छाई रहती है. इस माह में महिलाएं सावन के झूले झुलते हुए गीत संगीत का आनंद लेती हैं. शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह बडी इमारतो का निर्माण होता रहने से हरियाली लुप्त हो रही है. लेकिन अपनी परंपरा एवं सभ्यता का जतन करने का प्रयास करने की सोच के साथ शनिवार को यादव सखी मंच की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सावन महोत्सव मनाया गया.
स्थानीय राजापेठ चौक स्थित दीर्पाचन हॉल में शनिवार 26 अगस्त की शाम 5 बजे सावन महोत्सव की शुरुआत की गई. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडे उत्साह के साथ महोत्सव का आरंभ किया गया. मार्गदर्शिका शीला ग्वालबंशी ने सखियों का उत्साह बढाते हुए कार्यक्रम को नया स्वरुप दिया. सखियों का गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया. वरिष्ठ नागरिकों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उन्हें प्रमाणपत्र के साथ भेंट वस्तु प्रदान की गई. कार्यक्रम में विविध स्पर्धा ली गई. जिसमें सखियों ने बढचढकर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा विशेष रुप से उपस्थित थी. उन्होंने सखियों के साथ कार्यक्रम में काफी आनंद उठाते हुए अपने विचार व्यक्त किए. पूर्वाध्यक्ष शीला ग्वालबंशी, अध्यक्षा आरती यादव, उपाध्यक्ष माया यादव ने विविध खेल स्पर्धा में विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया. संचालन कोषाध्यक्ष जया यादव ने किया. सहसचिव ममता यादव और सहकोषाध्यक्ष कोमल यादव के साथ सभी सखियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया. कार्यक्रम के बाद सभी ने भोजन का लाभ लिया. साथ ही महिलाओं के लिए रक्त जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसका सभी ने लाभ लिया. कार्यक्रम में समाज की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button