अमरावती

सावन झूला श्याम महोत्सव 13 जुलाई से

रॉयल पैलेस में चांदुर रेल्वे श्याम परिवार का भव्य आयोजन

चांदुर रेल्वे/दि.7- स्थानीय श्याम परिवार की ओर से सावन माह में हर वर्ष श्याम सावन झूला महोत्सव का आयोजन किया जाता है. यह उत्सव इस वर्ष 13 जुलाई गुरूवार को रखा गया है. इस श्याम सावन महोत्सव दरबार में सुमधुर भजनों की गंगा प्रवाहित होगी. जिसमें बाबा को रिझाने कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक संजू शर्मा एवं सौरभ शर्मा तथा चांदूर रेल्वे भजन गायक आशीष जालान द्वारा श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुती होगी. इस आयोजन में बाबा के भक्त दरबार में छप्पन भोग,अखंड ज्योत,श्याम शृंगार,मेहंदी एवं श्याम रसोई का आयोजन किया गया है. श्याम 5 बजे से चांदूर रेलवे कुर्हा रोड स्थित रॉयल पैलेस में श्रावण झूला महोत्सव शुुरू होगा. सभी श्याम प्रेमियों से दरबार में आकर भजनों का आनंद उठाने का आह्वान श्याम परिवार चांदूर रेल्वे ने किया गया है.
* कौन है खाटू के श्याम
महाबली भीम के पुत्र घटोत्कच और दैत्यराज मूर की पुत्री मौरवी सकता था. (कामकंटकटा) के अति बलशाली पुत्र बर्बरिक हुए. बर्बरिक को खाटूश्याम, श्याम सरकार, सूर्यावर्चा, शीश के दानी, तीन बाण धारी जैसे नामों से जाना जाता है. एक बार परम तेजस्वी बर्बरीक ने श्रीकृष्ण से पूछा ‘हे प्रभु! इस जीवन का सर्वोत्तम उपयोग क्या है?’, श्रीकृष्ण बोले ‘ हे पुत्र! परोपकार व निर्बल का सहारा बनकर सदैव धर्म का साथ देते रहना ही जीवन का सर्वोत्तम उपयोग है. इसके लिए तुम्हें बल और शक्तिया अर्जित करनी पड़ेंगी. अतः तुम महिसागर क्षेत्र में नवदुर्गा की आराधना कर शक्तियां अर्जित करो.’ बर्बरीक ने तीन वर्ष तक कठोर तपस्या कर मां दुर्गा को प्रसन्न किया. देवी ने बर्बरीक को तीन बाण और कई शक्तियां प्रदान की, जिनसे तीनों लोकों को जीता जा सकता था. ऐसे महाबलशाली योध्दा को आज खाटू श्याम के नाम से पूजा जाता है.

Related Articles

Back to top button